Saturday, November 17, 2012
जिन्दादिली का एक बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव
कुछ लोग होते हैं जो अपनी पंसद से जिन्दगी का इंतेखाब करते हैं और खरामा खरामा उसे ऐसी जगह ले आते हैं जहाँ से पीछे मुड़कर देखा जाए तो एक रुहानी इत्मीमान आपके दिल में आकार ले लेता है. प्रो.सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी उन चंद इन्दौरियों में हैं जिन्होंने होलकरयुगीन क्रिकेट के सुनहरे दौर के सितारों को देखा और लिखा. कविता और शायरी से मुहब्बत की और उससे अपनी तासीर और तबियत को खुशमिजाज बनाया.अंग्रेजी पढ़ाई लेकिन हिन्दी खेल पत्रकारिता में नये नये मुहावरे गढ़े. रेखांकित करने योग्य तथ्य है कि हिन्दी खेल पत्रकारिता की शुरुआत नईदुनिया से हुई थी और राजेन्द्र माथुर,अभय छजलानी,प्रभाष जोशी,सुरेश गावड़े के साथ प्रो.चतुर्वेदी ने इस काम में व्यक्तिगत रुचि ली थी. सत्तर के दशक में टोनी ग्रेग की रहनुमाई में भारत आई इग्लैण्ड (तब एमसीसी) टीम से दिल्ली में हुए टेस्ट मैच की रिपोर्टिंग के लिये रज्जू बाबू ने प्रो.चतुर्वेदी को भेजा था.
प्रो.चतुर्वेदी बताते हैं कि बाळा साहब जगदाले ने उन्हें हिन्दी में लिखने के लिये प्रेरित किया और कहा कि अंग्रेजों के इस खेल को जनता में पहुँचाने के लिये हिन्दी में लिखा जाना बेहद जरूरी है. बाळा साहब क्रिकेट की कई तकनीकी बातों को हमें समझाया और नईदुनिया ने ही सबसे पहले क्रिकेट की कई नई इबारतें हिन्दी में रचीं.प्रो.चतुर्वेदी खुद स्कूली और क्लब क्रिकेट खेले हैं और दस से ज्यादा पुस्तके क्रिकेट पर लिख चुके हैं.इन्दौर स्पोर्ट्स राइटर्स एसोसिएशन (इस्पोरा) के संस्थापक रहे प्रो.चतुर्वेदी ने एक लम्बा समय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में प्राध्यापन किया और इन्दौर डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट एसोसिएशन को उन दिनों में चलाया जब इन संस्थाओं के पास कोई वित्तीय कोष ही नहीं होते थे.वे कर्नल सी.के.नायडू,केप्टन मुश्ताक अली और मेजर जगदाले के मुरीद रहे हैं. गुजरे जमाने के इन्दौर को हर लम्हा जिन्दा रखने वाले प्रोफेसर साहब से बतियाना और उन्हें जानना यादों की अलमारी में रखे इत्र की महक का आनंद उठाने जैसा है.
क्रिकेट यदि उनका पहला प्यार है तो शायरी और कविता दूसरा.सन सत्तावन में गुजराती कॉलेज के छात्र के रूप में उन्हें एक कवि सम्मेलन की निजामत का मौका भी मिला था जिसमें नीरज,वीरेन्द्र मिश्र और रामकुमार चतुर्वेदी चंचल ने शिरकत की थी. शायरों में खुमार बाराबंकवी उनके चहेते रहे हैं और वे नब्बे के दशक में नीरज-खुमार की यादगार नशिस्त की मेजबानी भी कर चुके हैं.मल्हारगंज,जिमखाना,नेहरू स्टेडियम,नईदुनिया,यशवंत क्लब प्रो.एस.पी.चतुर्वेदी के खास ठिकाने रहे हैं.गौरवर्ण के मालिक,होठों में एक मासूम स्मित सजाकर रखने वाला यह शख्स कलम,किताब,क्रिकेट में रमा रहा है और जीवन के पिच पर आने गेंद पर एक खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव लगा कर ७५ अविजित है.एक बेहतरीन किस्सागो और जिन्दादिल इंसान को जीवन-शतक मुकम्मल करते देखना सुखकारी होगा;आमीन !
(पहले चित्र में प्रो.चतुर्वेदी केप्टन मुश्ताक अली और इग्लैण्ड के ख्यात क्रिकेटर ट्रेवर बैली के साथ.दूसरे में कविवर नीरज के साथ आत्मीय गुफ़्तगू)
Sunday, June 10, 2012
अनेक यादों का वह लैटर बॉक्स.
आज सुबह घूमने निकला तो उस इलाक़े में चला गया जहाँ जीवन का किशोर और युवावय बीता था. शायद एक दो दिन पहले कोई अतिक्रमण विरोधी मुहीम हुई थी जिससे वह दूध का वह साँची पॉइंट हटा दिया गया और यह लैटर-बॉक्स प्रकट हो गया . आधा ज़मीन में गढ़ा हुआ और आधा बाहर,सीधा न होकर टेढ़ा सा बेहाल खड़ा था वह लैटर बॉक्स. उसे देखकर अपनी जेब से मोबाइल निकाला और एक चित्र क्लिक कर लिया.मोबाइल में चित्र देखा तो लगा वह लैटर बॉक्स कह रहा है शुक्रिया ! भाई,शायद कल मैं रहूँ न रहूँ, ये तस्वीर ज़रूर तुम्हारे पास रखे रखना.याद आया कि हम कॉलोनीवालों ने बड़े डाक-घर में जाकर इसे सत्तर के दशक में अपने इलाक़े में स्थापित करवाया था लेकिन देखते ही देखते कुरियर कल्चर ने पोस्ट ऑफ़िस जाने,डाक टिकिट/पोस्टकार्ड,अंतरदेशीय पत्र ख़रीदने और लैटर बॉक्स में चिट्ठी को पोस्ट करने की आदतें ही गुम करवा दीं.. इस पुराने लैटर बॉक्स को देख कर दीवाली पर डाले गये उन शुभकामना पत्रों की याद हो आई जो मैं हाथ से बनाता और सजाता था क्योंकि तब चिकने और रंग-बिरंगे महंगे ग्रीटिंग्स के बाज़ार ने लय नहीं पकड़ी थी. शुभकामना पत्र भेजते ही मन में ये भी बेचैनी भी होने लगती कि कब फ़लाँ रिश्तेदार/ मित्र तक यह पहुँचेगा और मज़मून और सजावट की तारीफ़ का प्रति-उत्तर कब आएगा.रोज़गार समाचार में बहुतेरी नौकरियों के इश्तेहारों पर भेजी अर्ज़ियों की स्मृति भी मन में उमड़ आई.भीगे भीगे मौसम में पोस्ट किये गये राखी के वे लिफ़ाफ़े भी याद आए जिन्हें माँ अपने भाईयों के लिये पोस्ट करवाती थी. कैसा जोश होता था उस वक़्त जब दौड़ कर लैटर बॉक्स तक पहुँच जाते थे.चिट्ठी पोस्ट होते ही यह मन ये ख़याल बुनने लगता कि अब मामा के घर जाने या मामा के अपने यहाँ आने का मज़ा मिलने वाला है. तब भी सुबह जल्दी डाक निकलती थी सो देर-रात को चिट्ठी पोस्ट करने जाने का जुनून कुछ अलग ही होता.बचपन में हमेशा यह कौतुक बना रहता कि चिट्ठी इस डिब्बे में डालते हैं ये तो ठीक है लेकिन कब और कौन उसे इसमें से निकालकर दूसरे शहर तक पहुँचाता होगा.जब लिखने पढ़ने का जोश ज़ोर मारने लगा तो इसी लैटर बॉक्स ने ही आसरा दिया था. पत्र संपादक के नाम लिखी कई चिट्ठियाँ इस डिब्बे के हवाले की थी जो छपतीं तो इस डिब्बे को शुक्रिया अदा करने को जी चाह्ता था.भवानीप्रसाद मिश्र,रामनारायण उपाध्याय,बालकवि बैरागी,महादेवी वर्मा को लिखी गई चिट्ठियाँ इसी लैटर बॉक्स से रवाना की थी.पोस्ट करने के पहले भी एक झिझक सी रहती थी कि कहीं कुछ ग़लत तो नहीं लिख दिया. गाँव में रह रहे दादाजी को ये सूचना देने में बड़ा मज़ा आता था कि मेरे इम्तेहान शुरु हो रहे हैं और इतनी तारीख़ को ख़त्म होंगे.पत्र में ये लिखना होता कि इस तारीख़ को मैं आपके पास छुट्टियाँ बिताने पहुँच जाऊँगा.ऐसे ख़त को पोस्ट करते ही लगता कि जैसे आज और अभी इम्तेहानों से मुक्ति मिल गई.आज इस पुराने लैटर बॉक्स को देखते ही शरद जोशी का व्यंग्य पोस्ट-ऑफ़िस याद आ गया जो उन्होंने इन्दौर के एक कवि-सम्मेलन में पढ़ा था और हज़ारों श्रोता लोटपोट हुए जा रहे थे. आज ज़माने बाद उस प्रिय लैटर बॉक्स को बेहाली में देखना दु:खद था. मैं तो अपनी सुबह की सैर पर आगे निकल गया लेकिन इस लैटर बॉक्स ने मुझे अतीत के गलियारों की सैर करवा दी. सोचता हूँ कि आज की पीढ़ी को तो शायद मालूम भी नहीं कि अपने क्षेत्र का लैटर बॉक्स कहाँ होगा क्योंकि वे तो अपने मोबाइल और कम्प्यूटर से रवाना किये जा रहे एसएमएस और ईमेल की दुनिया के वासी हैं न ! अब जब सबकुछ मशीनी हो गया है तो कहीं इस लैटर बॉक्स के लिये भावनाओं के यह प्रकटीकरण भी बेमानी तो नहीं ?
Sunday, April 22, 2012
सत्य साई बाबा की असली विरासत (प्रथम महासमाधि दिवस 24 अप्रैल)
Subscribe to:
Posts (Atom)