Monday, September 22, 2008
लावण्या बेन भी तो मना रहीं हैं आज अपना जन्मोत्सव.
ब्लॉग बिरादरी की एक अत्यंत स्नेहल क़िरदार...लावण्या शाह.रहतीं हैं अमेरिका में लेकिन दिल है हिन्दुस्तानी. वे परिवेश,संगीत,कविता,छायाकारी के शानदार सिलसिले अपने ब्लॉग पर जारी रखती हैं.आज (22 सितम्बर ) उन्होंने मेरे जन्मदिन पर एक पोस्ट लिख डाली लेकिन उनका बड़प्पन देखिये कि यह नहीं बताया कि आज स्वयं उनका जन्मदिन भी है. मैं उन्हें बड़े नेह से मोटाबेन (हिन्दी में कहूँ तो बड़ी बहन) कहता आता रहा हूँ और वे भी बड़ी बहन जैसा स्नेह देतीं रहीं है. एक दिन चैट पर अनायास लावण्या बेन ने मेरी जन्मतिथि पूछ ली और मज़ा देखिये कि तारीख़ सुनते ही वे इस संयोग को जानकर चमत्कृत सी थीं कि उनकी मेरी जन्मतिथि एक ही है यानी 22 सितम्बर। एक और सयोग यह कि हम दोनो को परिवार में कविता और संगीत विरासत में मिला है. आप सब जानते ही हैं कि लावण्या बहन ख्यात कवि-गीतकार पं.नरेन्द्र शर्मा (प्रथम प्रोड्यूसर : विविध भारती , जिन्होंने इस प्रसारण संस्था को विविध भारती नाम भी दिया) की सुपुत्री हैं.पं.शर्मा ने ज्योति कलश छलके(भाभी की चूड़ियाँ)सत्यं शिवं सुन्दरम (सत्यं,शिवं,सुन्दरम)राम का गुणगान करिये जैसे गीत और भक्ति पद रचे.
आइये मौक़ा भी है और दस्तूर भी लावण्या बेन को बधाई दें
शब्द का लावण्य हो
संस्कार की अनुगामिनी
स्नेह की तुम सुरसरी हो
संगीत की रस-भामिनी
सृजनशील हो संस्कार हो
भावना आत्मीयता का
प्रेममय विस्तार हो.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
23 comments:
ओह ! कैसा संयोग है उनके ब्लॉग पर आपको बधाई देकर आया... यहाँ लावण्याजी को दे रहा हूँ...
आप दोनों को ढेर सारी बधाई.
लावण्या जी को बहुत बहुत बधाई। सचमुच यही तो होता है बड़प्पन। दोनों भाई बहनों को एक बार फिर से जन्मदिन की शुभकामनाएं।
ये क्या हो रिया है ?
लावण्या जी, बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं ...... दावत बहरहाल शानदार थी.
लावाण्या जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ !
लावण्या जी, बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं ..... आपको भी....
लावण्याजी को उनके जन्मदिवस पर हार्दक बधाई, और इसी बहाने आपको भी एक बार फ़िर से जन्मदिन की शुभकामनायें ।
ab gaaney ka mun ho raha hai
HAPPY B DAY TO YOU
HAPPY B DAY TO YOU
HAPPY B DAY TO DEAR LAVANYA DI
HAPPY B DAY TO YOU
बधाई हो बधाई!!!!
संजय दद्दा और लावण्या बेन दोनो को!
अरे ..रे ...एक गडबड हो गई है सँजय भाई और साथियोँ ..मेरा जन्म दिन २२ नवम्बर को है
सितम्बर नहीँ ..चलिये ...आज सभी की बधाएयाँ स्वीकार करती हूँ ..
:-)
http://www.sahityakunj.net/LEKHAK/L/LavanyaShah/LavanyaShah_main.htm
Please see this Link :)
There was a misunderstanding Re: the Month !!
I was elated to find that me & Sanjay bhai share the SAME Double Digit 22 as our birth date ..& hence this misunderstanding ...
चलिये मेरा जन्मदिन सितम्बर मेँ ही मना लेँ हम लोग !!...आज सभी की बधाएयाँ स्वीकार करती हूँ ..
और सँजय भाई,
आपकी कविता को सदा सहेज कर रखूँगी..
अनायास , आज,बहुत पवित्र स्नेह मिला है !!
I'm sooo happy !! Thank you...thank you ..thank you Every one !!
अरे अरे ।।
हम तो बहुत पीछे रह गए ।
संजय भाई बहुत शुभकामनाएं
जन्मदिन की ।
और लावण्या जी को भी ।
आप दोनों ब्लॉग जगत के अभिन्न आत्मीय हैं ।
मेरी ओर से बहुत बहुत बहुत शुभकामनाएं ।
भई वाह , संयोग में भी संयोग..
संजय भाई बहुत बहुत बधाई
और लावण्याजी आप भी खुशियां सहेज लें। बाईस नवंबर की बधाई तो अग्रिम ही लें....
लाव्यणा जी और आपको को जन्म दिन की बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.
यह अंधविश्वास ही है कि व्यक्ति का जन्म दिन पहले मान कर लोग बधाई देने लगें तो वह दीर्घायु हो जाता है।
लावण्या (मोटा) बेन के साथ भी वही हो - यह कामना।
वे तो मेरी भी मोटा-बेन निकलीं। मुझसे कुछ साल बड़ी हैं!
लावण्याजी को जन्मदिन की शुभकामनायें।
मुझे तो यह मालूम था की लावण्याजी का जन्मदिन नवेम्बर में आता है | गए साल मैंने कार्ड भी भेजा था |
चलिए लोगों के साथ साथ हम भी आज अग्रिम शुभ कामना दिए देते हैं | दीदी आपके तो दो दो जन्म दिन एक ही साल में ! दावत भी तो दुगुनी मिलेगी ना?
मुबारक- शतं जीव शरद !!!
-हर्षद जांगला
एटलांटा , युएसए
संजय, आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई, आपके ही ब्लोग से दोनों के जन्मदिन का पता चला।
संजयभाई,
आपको जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं।
लावण्याजी को अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई।
अरे वाह...सुखद संयोग है! लावण्या जी और आपको बहुत बहुत बधाई...
लावण्या जी अभी से जन्मदिन की बधाई स्वीकार करें ।
संजय जी एक बार फ़िर से जन्मदिन मुबारक हो ।
लावण्या जी को बहुत बहुत बधाई।
आज असली वाली बधाई...पर केक दोनों दिन चाहिये
Post a Comment