सबसे पहले तो इन दोनो सुख़नवर की लम्बी उम्र की कामना करें.मुनव्वर राना और राजकुमार केसवानी को अलग-अलग इलाक़े के इंसान हैं लेकिन दोनो में एक समानता है कि ये अपनी शर्तों पर अपनी ज़िन्दगी बसर करते हैं.दोनों में ज़िन्दादिली एक स्थायी भाव है और मस्तमौला तबियत के धनी हैं,इंसानी तक़ाज़ों को कभी दरकिनार नहीं करते और जो भी काम करते हैं बड़ी ईमानदारी से करते हैं.
मुनव्वर राना का घर पूरा हिन्दुस्तान है.हम इन्दौरी भरम पाल लेते हैं कि इन्दौर उनका दूसरा घर है जबकि हक़ीकत यह है कि मुनव्वर भाई जहाँ जाते हैं अपना परिवार-दोस्त बना लेते हैं.उर्दू शायरी में रिश्तों को लेकर मुनव्वर भाई जो बातें कहीं हैं वे न केवल बेमिसाल हैं बल्कि एक लम्हा आपको अपनी ज़ाती ज़िन्दगी में झाँकने पर मजबूर भी करतीं हैं.दोस्त बनाने में मुनव्वर भाई का जवाब नहीं;और यक़ीनन वे दोस्ती निभाते भी हैं.अच्छा खाना मुनव्वर भाई की क़मज़ोरी है.वे कहते हैं ...जहाँ अच्छा खाना;वहाँ मुनव्वर राना.मुनव्वर भाई की सालगिरह पर उन्हीं की ग़ज़ल मुलाहिज़ा फ़रमाएँ:
हमारा तीर कुछ भी हो,निशाने तक पहुँचता है
परिन्दा कोई मौसम हो ठिकाने तक पहुँचता है
धुआँ बादल नहीं होता,कि बचपन दौड़ पड़ता है
ख़ुशी से कौन बच्चा कारख़ाने तक पहुँचता है
हमारी मुफ़लिसी पर आपको हँसना मुबारक हो
मगर यह तंज़ हर सैयद घराने तक पहुँचता है.
राजकुमार केसवानी की पहली पहचान अख़बारनवीस के बतौर है और दिसम्बर महीना नज़दीक़ आते ही राजभाई की पूछ-परख कुछ ज़्यादा ही हो जाती है क्योंकि यही वह पहला शख़्स है जिसने भोपाल गैस त्रासदी के लिये भारत सरकार को बहुत पहले चेताया था. राजकुमार केसवानी एक भावुक कवि भी हैं और उनकी रचनाओं में परिवेश और ज़िन्दगी के कई कलेवर नज़र आते हैं.वे दैनिक भास्कर के रविवारीय परिशिष्ट रस-रंग का सफल संपादन कर चुके हैं और देश के अख़बारों में हर हफ़्ते शाया होने वाले रविवासरीय पन्नों से रस-रंग को बहुत आगे निकाल चुके हैं.वे एक संजीदा इंसान इसलिये भी हैं कि हर तरह का वह संगीत जिसमें सुर की रूह मौजूद है राजभाई सुनना और गुनना पसंद करते हैं.स्वयं उनके निजी संकलन में कई बेमिसाल बंदिशें मौजूद हैं जिनमें फ़िल्म संगीत,ग़ज़ले और क्लासिकल रचनाओं का शुमार है.वर्ल्ड क्लासिक फ़िल्में भी राजभाई की कमज़ोरी रही हैं.सूफ़ी परम्परा के पुरोधा बाबा रूमी पर राजकुमार केसवानी के मजमुए में झर रहीं रूहानियत महसूस करने की चीज़ है. राजभाई की एक कविता आपके साथ बाँटना चाहता हूँ
बचपन में
मेरे पास
सिर्फ़ बचपन था
और वह
सबको
अच्छा लगता था
बुढ़ापे मे अब
मेरे पास
रह गया है
सिर्फ़ बचपना
और वह
किसी को
अच्छा नहीं लगता.
तो लीजिये दोस्तो,आज उर्दू-हिन्दी की शब्द-सेवा करने वाले दो प्यारे इंसानों को उनके जन्मदिन की बधाई देत हुए मैं अपनी बात को विराम देता हूँ.
बधाई....मुनव्वर राना....राजकुमार केसवानी.
3 comments:
मुनव्वर राना जी और राजकुमार केसवानी जी, दोनों ही उम्दा शख्शियातों को उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ.
आप ने दोनों को अभिव्यक्त करने को उन की बेहतरीन रचनाएँ चुनी हैं। दोनों को जन्मदिन की शुभकामनाएँ।
http://www.wethepatels.com
‘ We The Patels’ is a [b]1st internet gateway of Patel community which connect all Patels under one plateform to make them able to interact worldwide. It’s a new horizon which attempts to gather this uncovered land which blooms its fragrance worldwide & at the same time reminding children to stand by our culture.
Our objective:
As a customer driven and responsible entity its assured that We The Patels will take a great care in maintaining the satisfactions of the customers. Towards this we have tried the following virtues which are prerequisites for us to have a strong and welcoming base of We The Patels. this can be enumerated as:
>To explore the cultural heritage of Patel Community.
>To connect all the Patels of the world in a single place
>To make Gujarat a shining star on global front.
>To have a bowl full of opportunities and choices.
News updates:
We The Patels acts like a server to keep Patels globally connected by giving the regular updates to the masses in the languages like English and gujarati which is widely understood.
Jobs:
Gujarat is a growing economic and industrial hub in one of india's fastest growing states. Flowing river full of career opportunities will not only help us in getting globally connected but also help us achieve the growth and income flow at a thundering rate.
Matrimonial:
You Dream we fullfill it
we aim in helping the youngsters to search their dream partners by giving various choices and options to them as we believe in .converting the heavenly made matches into the reality as
’jodiya swarg mein banti hai lekin dharti par milti hai’.
Shopping :
world at your Doorstep
We The Patels aims in facilitating the shopping which can save time, energy , resources and the headaches of travelling with just one click. Also encouraging growth of Gujarati handicrafts and other specialities by delivering at the door step in the other parts of world.
Real Estate:
Creating magical Gujarat by using magical bricks.
To achieve the overall growth, growth in infrastructure is a priority. In this section we provide the regular updates of property and its related information like upcoming new projects... As well as... house on rent.. Or paying guests required... Land for sell (with pictures) brokers information... Construction companies... builders... And much more at just one click thus saving time and taking right decision at the right time.
Yellow pages:
Stitch in time saves nine
the handy information of all the contact details of the residents and industries (Production, service and retail) removes frustration and quickens the speed and efficiency.
Forum :
‘We value your principles’
Every possible thrust is given to such deserving people so that they can propagate the legacy of the commitment of these selfless torchbearers and can lead the path for the future generations to come. We at “We The Patels” have the discussion forums to achieve our goal of global Gujarat at a much better rate with your valued inquiries and suggestion.
Morover we provide services & activities regarding Business : Franchises,Finance,Tenders, Selling & Buying vehicles , Insurance & Mutual funds, online chatting, Health, cooking, sports, Games,Politics, Education, Travel & Lifestyle and many more which suits todays youngster.
- Suggestions are always WELCOME
Post a Comment