Monday, September 24, 2007

भारत जीत जाएगा....यदि ?

- भारत के खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण में जान लगा दें

- वाइड बॉल्स पर नियंत्रण रखा जाए.

- कप्तान गेंदबाज़ों का चतुराई से इस्तेमाल करे.

- भारत के कम से कम तीन बल्लेबाज़ टिक कर खेलें

- पाकिस्तान के दो बल्लेबाज़ों मिसबाह और युनिस खा़न पर चैक रखा जाए.

- यदि भारत पहले बैटिंग करे तो रन औसत सात से दस प्रति ओवर रखे.

-यदि अतिरिक्त गेंदबाज़ के रूप में युवराजसिंह का इस्तेमाल किया जाए तो बहुत अच्छा.

- प्रत्येक ओवर के बाद कप्तान धोनी अपने गेंदबाज़ों से बात करें

- और आख़िर में सबसे महत्वपूर्ण बात.....
सारे खिलाड़ी अपना सहज खेल खेलें,विरोधी टीम की ताक़त और कमज़ोरी पर नज़दीकी निगाह रखे
और अपने ऊपर फ़ानयल मैच जैसा कोई अतिरिक्त तनाव न ओढ़े.

जीतेगा वही जो आज अच्छा खेलेगा.भाग्य उसी का साथ देता है जो अदम्स साहस का परिचय देते हैं

-

3 comments:

जगत चन्द्र पटराकर 'महारथी' said...

महाराज, भारत जीतेगा ही;
हमारे पास इस समय उखाड़ पछाड करने के लिये कोई फुलटाइम कोच भी तो नहीं है.

अब खिलाडियों के पास खेलने के अलावा रखा ही क्या है?

Gyan Dutt Pandey said...

इतनी प्री-कण्डीशंस रखी हैं आपने. तब भी शायद जीत ही जाये भारत!

Sagar Chand Nahar said...

बधाई हो संजय भाईजी
आपका चिठ्ठा हमारे साथ खिलाडइयों ने भी पढ़ा होगा शायद और उस पर अमल भी किया ... परिणाम हमारे सामने है.. भारत की टीम विश्व कप जीतने में सफल रही।