Tuesday, April 17, 2007
मीडिया ट्रायल ....समय से पहले निर्णय
टीवी चैनल्स पर आप इन दिनों आप देख रहे हैं कि कुछ important issuses पर न्यायाधीश की भूमिका निभाई जा रही है...ऐसा समाज का एक वर्ग मानता है। अभी पिछले दिनों IBN 7 के आनंद पाण्डेय , आजतक की रितुल जोशी और ndtv के अभिसार के साथ एक लाइव टॉक शो एंकर करने का मौका मिला . इन्दौर शहर के मध्य में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित यह टॉक शो बहुत जीवंत था। इसमें भाग लेने वाले लोगों मे आम आदमी था, प्रेस के लोग थे वकील थे और थे पत्रकारिता के बहुत से युवा विद्यार्थी ...सभी ने ये माना कि कभी कभी टीवी चैनेल्स अपनी trp के चक्कर में खुद अपनी ओर से कुछ मुद्दों दो थोपने की कोशिश करती है..जैसे कि अभिषेक और एश्वर्या की शादी ..क्यों electronic channels चाहती हैं कि हम ये देखें कि एश्वर्या और जया बच्चन बाज़ार में कौन सी साडी खरीद रहीं हैं ...प्रतिभागियों का ये भी मानना था चैनेल्स वही दिखा रहे हैं जो दर्शक चाह रहा है। युवा पत्रकारों का अभिमत था कि निश्चित रुप से अब ये ना मना जाये कि टीवी चैनेल्स सिर्फ किसी मिशन भाव या समाज सेवा के लिए परिदृश्य पर हैं। सबको अपने अस्तित्व की लडाई लड़ना है trp हर लम्हा एक शैतान की तरह आप के सर पर सवार है और telecasters / journalists की एक अहम जिम्मेदारी है कि वे दर्शक संख्या के लिए बाख़बर ही नहीं ..सचेत भी रहें.कई लोगों ने इस बात पर भी सहमति जताई कि टीवी चैनेल्स ने कई बार एक हमदर्द की भूमिका भी निभाई है...कई लोगों ने माना कि अपराध के उन्मूलन मे टीवी चैनेल्स का एक जागरूक रोल रहा है थाने में जाने से पहले पीड़ित चैनेल में जाकर अपना दर्द बताने के लिए ज़्यादा बेसब्र है.उसे उम्मीद रहती है कि उसे न्याय मिलेगा या न्याय मे तेज़ी आएगी .एक अन्य मंच से यह बात भी सुनाई दीं कि यदि आपातकाल के ज़माने में टीवी चैनेल्स होते तो शायद emergency लगती ही नहीं। इस शो को आयोजित कराने में इन्दौर प्रेस क्लब के जुझारू साथी श्री प्रवीण खारीवाल की सक्रिय भुमिका रही .सवाल वाकई ज्वलंत है और आप दोस्तों की राय की दरकार करता है.अपनी ओर से ये ज़रूर कहना चाहूँगा कि टीवी चैनल्स (खासकर न्यूज़ चैनेल्स ) आने के बाद आम आदमी कि हिम्मत बढ़ी है और उसे लगता है कि न्यायपालिका के अलावा एक और संगठन है जो उसके दर्द से सरोकार रखता है ; या उसकी परेशानी में पीछे खड़ा है या उसकी जिल्लत की घड़ी मे उसके साथ आवाज़ मिला रहा है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment