Tuesday, April 29, 2008

एक अनाम आयरिश कवि कहता है ...प्रेम करने के लिये समय निकालें

जीवन और चिंतन को उर्जा से भर देने वाली एक आयरिश कविता आपके साथ बांट रहा हूं.
वक़्त अपनी रफ़्तार से आगे जा रहा है।हमें इस बात का अहसास होना चाहिये कि सिर्फ़ वक़्त ही नहीं बीत रहा उसके साथ हम भी बीत रहे हैं. ये कविता हमारे सीमित समय में से बहुत कुछ असीमित और अपने लिये करने को प्रेरित करती है.ये भी सनद रहे कि लिखा तो सब अच्छा ही जा रहा है ॥या गया है....पढा़ भी अच्छा जा रहा है ...लेकिन क्षमा करें मनन और आचरण के स्तर पर हमसे बड़ा हिप्पोक्रेट न मिलेगा (जी... मैं भी शामिल हूं इसमें)

शब्द संपदा तो एक सुरभि बन कर हमारे पास आती है , किताबों,पत्रिकाओं या बुज़ुर्गों की सीख से रूप में ॥लेकिन हम ही शायद चूक जाते हैं उस गंध का आनन्द लेने से। मै निराशवादी नहीं हूं..क्योंकि उम्मीद पर ही तो टिकी है सारी दुनिया..चलिये इसी कविता के साथ जीवन में एक नए,सुरीले,चैतन्य सोच को विकसित करने का प्रयास तो किया ही जा सकता है .
आइये पढिये ये आइरिश कविता.....

काम के लिये समय निकालें
यह सफलता का मूल्य है.

चिंतन के लिये समय निकालें
यह शक्ति का स्त्रोत है

खेल के लिये समय निकालें
यह अक्षय यौवन का रहस्य है

अध्ययन के लिये समय निकालें
यह आनंद का मार्ग है

स्वप्नों के लिये समय निकालें
यह उत्कर्ष का पहला क़दम है

प्रेम करने के लिये समय निकालें
यह दिव्यता की अनुभूति है

अपने चहुँओर देखने के लिये समय निकालें
स्वार्थों के लिये दिन बहुत छोटा है

उल्लास के लिये समय निकालें
यह आत्मा का संगीत है.


यह शब्द पढ़ने के बाद आपके आगामी दिन सुदिन बनें
हां एक गुज़ारिश ...आपको वाक़ई लगे कि इन शब्दों में सकारात्मक संदेश हैं
तो और मित्रों और परिजनों के बीच इन शब्दों को संक्रामक बनाएं.खा़सकर नौजवानों में.वे ही हमारी उम्मीद हैं ..उन्हीं से हमें आस है..वे हमारा विश्वास हैं
टीप : कवि का नाम मैं ढूंढ रहा हूं कई दिनों से...इसमें आपकी मदद का स्वागत है.

2 comments:

अनूप शुक्ल said...

सही है।

मीनाक्षी said...

प्रेम करने के लिये समय निकालें
यह दिव्यता की अनुभूति है--- यही सत्य है और सुन्दर भी .....